किम जोंग उन की सेहत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म, अब सामने आईं ये सैटेलाइट तस्वीरें

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस डेस्क। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सेहत को लेकर दुनियाभर में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। शनिवार को दिनभर ट्वीट पर #KimJongDead ट्रेंड करता रहा। किसी का कहना है कि सर्जरी के बाद किम की हालत बेहद खराब है, तो कोई कह रहा है कि किम अब मरने की कगार पर है। इन सब अटकलों के बीच किम जोंग की स्पेशल ट्रेन की सैटेलाइट से ली गई तस्वीर खबरों में छाई हुई है। इन तस्वीरों से पता चला है कि इस समय ये ट्रेन उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर बने किम के हॉलीडे कंपाउंड के बाहर खड़ी है। बता दें कि ये तस्वीर उत्तर कोरिया की तमाम गतिविधियों पर नजर रखने वाले मॉनिटरिंग समूह-38 द्वारा जारी की गई है।

हार्ट सर्जरी के बाद सेहत खराब
ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि किम जोंग उन की देखभाल और चिकित्सा सहायता के लिए चीन ने अपने विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक दल उत्तर कोरिया भेजा है।  मीडिया में ऐसी खबरें छाई हुई हैं कि हाल ही में किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी हुई है, जिसके बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चीन द्वारा भेजा गया दल किम जोंग के इलाज और उनके जल्द स्वस्थ होने में आवश्यक सहायता करने उत्तर कोरिया गया हुआ है।

15 अप्रैल को दादा की जयंती में भी नहीं हुआ शामिल
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सप्ताह से किंम सार्वजनिक रूप से कहीं भी दिखाई नहीं दिया है। यहां तक की वो 15 अप्रैल को अपने दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक व पहले तानाशह किम इल सुंग की 108वीं जयंती के समारोह में भी नजर नहीं आया। जिसके बाद से उसके स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का बाजार और गर्म हो गया।

प्योंगयांग से बाहर रह रहा है किम
उत्तर कोरिया की तमाम गतिविधियों पर नजर रखने वाले मॉनिटरिंग समूह-38 द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें भी किम के स्वास्थ्य के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाई हैं। हालांकि, दक्षिण कोरिया की खुफिया समिति के इस बयान के मानें, तो इस वक्त किम राजधानी प्योंगयांग से बाहर रह रहा है। दक्षिण कोरिया लगातार ये कह रहा है कि अभी तक किम जोंग के स्वास्थ्य खराब होने के कोई भी संकेत नहीं मिले हैं। दरअसल, दोनों देशों के लिए किम जोंग उन की सेहत काफी अहमियत रखती है, क्योंकि किम के गंभीर रूप से बीमार होने या फिर मौत होने की स्थिति में उत्तर कोरिया में अस्थिरता पैदा हो जाएगी, जिसका असर दक्षिण कोरिया पर भी पड़ेगा। उत्तर कोरिया परमाणु संपन्न देश होने के साथ-साथ गरीबी की परेशानी से घिरा हुआ भी है।

तो वाकई किम ब्रेनडेड हो गया?
समूह-38 का कहना है कि इन तस्वीरों से ये पता चलता है कि किम की विशेष रेलगाड़ी 21 अप्रैल को हॉलीडे कंपाउंड पहुंची और 23 अप्रैल तक वहीं रही। वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों का भी यही कहना है कि किम के सेहत को लेकर जारी चिंता विश्वसनीय है, लेकिन अभी इसकी गंभीरता का आकलन नहीं किया जा सकता। इन बीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही है कि किम ब्रेनडेड हो गया है।

12 अप्रैल को हुआ था ऑपरेशन
दक्षिण कोरिया की एक वेबसाइट के अनुसार, 12 अप्रैल को किम जोंग उन का ऑपरेशन हुआ था। वेबसाइट के मुताबिक, किम के ज्यादा धूम्रपान करने और मोटापे से पीड़ित होने की वजह से उन्हें ऑपरेशन से गुजरना पड़ा है। उनका ह्यानसांग काउंटी में इलाज भी चल रहा था। इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि किम की सेहत में सुधार आ रहा है। इसके लिए 19 अप्रैल को चिकित्सकों की एक टीम प्योंगयांग लौट आई थी, लेकिन किम अभी कुछ दिन हॉलीडे काउंटी में ही आराम करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles