लौट आया तानाशाह किम जोंग उन, 21 दिनों बाद दिखा लोगों के बीच, उत्तर कोरिया ने जारी की तस्वीर

उत्तर कोरिया का तानाशाह शासक किम जोंग उन जिंदा है और स्वस्थ भी है। इसका प्रमाण खुद किम जोंग उन ने जनता के बीच आकर दिया है। बीते 21 दिनों से मीडिया में खबरें वायरल हो रहीं थी कि किम की मौत हो गई है या वो गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। लेकिन अब किम के स्वस्थ होने के प्रमाण मिल गए हैं। किम ने वापसी करते हुए कल शुक्रवार को एक फैक्ट्री का उद्घाटन किया है। किम के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए मुताबिक किम एक खाद बनाने वाली फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में पहुंचा और फीता काटा। बताते चलें कि किम जोंग उन को आखिरी बार 12 अप्रैल को एक कार्यक्रम में देखा गया था। इस कार्यक्रम में वो एक फाइटर जेट के उड़ान का जायजा लेते दिखाई दिया था। पिछले 21 दिनों में किम जोंग को लेकर कई खबरें मीडिया में आई। दुनिया भर में किम की सेहत को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा ही थीं। इतना ही नहीं किम के गंभीर रूप से बीमार होने के दावे किए जा रहे थे।

ट्रंप ने किम जोंग के बीमार होने की खबरों को फेक बताया था

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग-उन के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरों को फर्जी करार दिया था। उन्होंने इस खबर को गलत बताते हुए अमेरिकी न्यूज एजेंसी सीएनएन की आलोचना भी की थी। ट्रंप ने किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर यह स्पष्ट नहीं किया था कि किम के बारे में उन्हें जानकारी कहां से मिली। ट्रंप ने कहा था कि मीडिया में छाई किम जोंग उन के बारे में खबरें सच नहीं हैं।

बताते चलें कि सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया था कि किम की हालत गंभीर है और अमेरिका किम को लेकर खुफिया निगरानी रख रहा है। जबकि उत्तर कोरिया के पारंपरिक शत्रु दक्षिण कोरिया ने फिलहाल किम की खराब सेहत की पुष्टि नहीं की है।

Previous articleग्रीन जोन में खुल जाएंगी शराब की दुकानें…लेकिन नई गाइड लाइंस की ये शर्तें माननी होंगी
Next articleजानिए- रामायण और महाभारत को लेकर ऐसा क्या बोल गए प्रशांत भूषण, मामला पहुंच गया सुप्रीम कोर्ट