अब NIA की कस्टडी में गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई, आतंकी तार खंगालने के लिए होगी पूछताछ

एनआईए ने जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को वृहस्पतिवार को अपनी कस्टडी में ले लिया। गैंगस्टर से दहसतगर्दों से सांठगांठ से संबंधित एक केस में कस्टडी में लिया गया है। बताया जा रहा है कि मामला हिंदुस्तान और विदेशों में स्थित एक क्राइम सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा रची गई एक साजिश से जुड़ा है, ताकि दिल्ली और देश के अन्य शहरों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं का दाखिला किया जा सके और सनसनीखेज अपराधों को अंजाम दिया जा सके।

भारतीय दण्ड संहिताकी धारा 120 B और UA (P) अधिनियम 1967 की धारा 17, 18 और 18 B के तहत 4 अगस्त, 2022 को मुकदमा संख्या 238 के रूप में PS स्पेशल सेल, दिल्ली में केस शुरू में दर्ज किया गया था। राष्ट्रीय जनता एजेंसी ने 26 अगस्त, 2022 को आरसी-39/2022/एनआईए/डीएलआई के रूप में प्राथमिकी फिर से पंजीकृत किया।

अफसरों की मानें तो, इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि आतंकवादी गुर्गों ने ड्रग स्प्लेयर्स और लॉरेंस बिश्नोई के मार्गदर्शन वाले आपराधिक सिंडिकेट के सदस्यों के साथ सांठगांठ बनाया है, जो बिजनेसमैन, पेशेवरों से जबरन घन उगाही समेत विभिन्न प्रकार के आतंक, आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने में संलिप्त पाया गया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles