AIIMS में अब कैश नहीं बल्कि सिर्फ ‘स्मार्ट कार्ड’ से होगा पेमेंट

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली AIIMS में अब किसी भी तरह के कैश पेमेंट पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. अब सिर्फ स्मार्ट कार्ड के जरिए ही भुगतान किया जा सकेगा. 31 जनवरी से AIIMS में ये सुविधा शुरू हो जाएगी.

AIIMS ने डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, मरीजों और अस्पताल के स्टाफ को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए और इसके रिचार्ज के लिए टॉप-अप केंद्र खोले जाएंगे.

AIIMS ने डायरेक्टर ने अपने आदेश में कहा कि एक आउटसोर्स सेवा देने वाली कंपनी ने मरीज के बिल में गड़बड़ी कर के उससे ज्यादा पैसे ले लिए थे. आगे इस तरह की घटना न हो, इसलिए अब स्मार्ट कार्ड से ही भुगतान किया जाएगा. खास बात ये है कि इस कार्ड से AIIMS के सभी विभागों सहित कैफेटेरिया में भी पेमेंट कर सकेंगे. यह कार्ड ओपीडी, अस्पताल और केंद्रों के भीतर 24 घंटे काम करेगा.

जानकारी के अनुसार, स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए AIIMS के ही अंदर टॉप-अप केंद्र खोले जाएंगे. मरीज को नजदीक केंद्र पर ही रिचार्ज की सुविधा होगी, उसे केंद्रीय व्यवस्था के पास नहीं भेजा जाएगा. इसके साथ ही कोई भी यहां पर कैश या ऑनलाइन पेमेंट से स्मार्ट कार्ड खरीद सकेगा.

बता दे, इससे पहले 17 नवंबर को AIIMS के डायरेक्टर ने आदेश दिया था कि ये सुविधा 1 अप्रैल से शुरू होगी लेकिन अब इसे 31 मार्च से ही लागू कर दिया जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles