अब नेपाल में भारतीय कामगारोंं को लेकर जाना होगा वर्क परमिट

नेपाल में काम करने वाले भारतीय कामगारों और मजदूरों के लिए अच्छी खबर नहीं है. अब नेपाल में भारतीय कामगारों को बिना परमिट के काम करने की इजाजत नहीं होगी. दरअसल, नेपाल सरकार ने वहां पर उद्योगों, कंपनियों और अन्य संस्थानों में काम करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वर्क परमिट अनिवार्य कर दिया है.

वर्क परमिट ले लें

नेपाल के श्रम और व्यावसायिक सुरक्षा विभाग ने बुधवार को देशभर में अपने दफ्तरों को आदेश जारी करते हुए कहा कि देश के अलग-अलग सेक्टर्स में काम करने वाले सभी भारतीय कामगारों के वास्तविक संख्या बताने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- जेएनयू देशद्रोह मामला: केजरीवाल सरकार को कोर्ट की फटकार, कहा- ‘आप फाइल पर नहीं बैठ सकते’

विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, ‘कंपनियों में भारतीय वर्करों की जांच करके अपडेट कर दिया जाएगा और अगर उनके पास वर्क परमिट नहीं होगा तो संस्थान को बता दिया जाएगा कि वे इनका वर्क परमिट ले लें.’ अभी तक भारत और नेपाल में विशेष संधि के तहत भारतीय नागरिकों को नेपाल में और नेपाली नागरिकों को भारत में काम करने के लिए किसी तरह के परमिट की जरूरत नहीं पड़ती थी.

ये भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सपा-बसपा ने बनवाया संयुक्त झंडा

नेपाल ने भारतीय मुद्रा पर लगा दिया था बैन

नेपाल सरकार के इस कदम को भारत के साथ उनके खुली सीमा को सुरक्षित करने के एक कदम की तरह देखा जा रहा है. बता दें, पिछले महीने नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारतीय मुद्रा के 200, 500 और 2000 रुपए के नोटों के चलन पर बैन कर दिया था. हालांकि, भारतीय सरकार ने नेपाल के इस कदम पर को भी औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

Previous articleकार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सपा-बसपा ने बनवाया संयुक्त झंडा
Next articleLIVE: ED के दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, पूछताछ हुई शुरू