सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अपने खुदरा कर्ज कारोबार में विस्तार के मद्देनजर ‘59 मिनट में पीएसबी लोन’ पोर्टल से होम, ऑटो और खुदरा लोन जोड़ने को लेकर खासे उत्साहित हैं। बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक सहित कई बैंक इस योजना पर काम कर रहे हैं। इससे कर्ज लेने में लगने वाला समय बचेगा और लेनदेन की लागत भी खासी घट जाएगी।
वर्तमान में सरकार के इस पोर्टल पर छोटे और मझोले कारोबारियों (एमएसएमई) को एक करोड़ रुपये से कम के कर्ज के लिए महज 59 मिनट में या आधे घंटे से भी कम वक्त में सैद्धांतिक मंजूरी मिल जाती है। हालांकि एसबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और कॉरपोरेशन बैंक सहित कुछ बैंकों ने पांच करोड़ रुपये तक के कर्ज को सैद्धांतिक मंजूरी देने का फैसला किया है।
बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक सलिल कुमार ने कहा कि बैंक इस पोर्टल से खुदरा उत्पाद जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। भविष्य में इससे होम और ऑटो लोन जोड़ दिए जाएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) की भी इस पोर्टल से खुदरा कर्ज उत्पाद जोड़ने की योजना है।
आईओबी ने एक बयान में कहा, ‘कर्ज लेने वालों से इस योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के साथ बैंक एमएसएमई के अंतर्गत पांच करोड़ तक के कर्ज को सैद्धांतिक मंजूरी देने की प्रक्रिया में है। समय के साथ बैंक इस प्लेटफॉर्म से खुदरा उत्पादों (होम और पर्सनल लोन) को भी जोड़ देेगा।’
एक अन्य सरकारी बैंक के अधिकारी ने कहा कि इस पोर्टल से कर्ज देने में तेजी आई है और बैंकिंग प्रक्रिया आसान होने से बैंकर्स और ग्राहकों दोनों का समय बच रहा है। उन्होंने कहा कि यदि दूसरे उत्पाद इस प्लेटफॉर्म से जुड़ते हैं तो इससे बैंकों को खुदरा कारोबार आगे बढ़ाने और लेनदेन की लागत कम करने में मदद मिलेगी।