नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना काल में देशवासियों ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा जताया है। एक सर्वे कहता है कि कोरोना संकट से मोदी सरकार अच्छे से निपट रही है और देशवासी उनके इन प्रयासों से बहुत खुश हैं। सिर्फ देश ही नहीं दुनियाभर में कोरोना काल में मोदी सरकार की भूमिका की तारीफ हो रही है। मोदी की लोकप्रियता का फिलहाल कोई मुकाबला नहीं है। वो जो कहते हैं जनता उस पर भरोसा करते हुये मानती हैं। ये भी किसी से छिपा नहीं है कि देश में उन्हें चुनौती देने वाला कोई नहीं है।
पीएम मोदी भी इस संकट की घड़ी में वॉरियर्स बनकर देश की रक्षा कर रहे हैं, उनकी हौसला-आफजाई कर चुके हैं। उन्होंने दो बार जनता से भी कोरोना वॉरियर्स की हौसला आफजाई की अपील की। उनकी इस अपील पर पहले 22 मार्च को देशवासियों ने ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया। इसके बाद 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट घरों की बत्तियां बंदकर कोरोना वॉरियर्स के लिए मोमबत्ती, टॉर्च, फ्लैश लाइट जलाई। इसके बीच अब ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर मोदी के चाहने वालों की बांछे खिल जाएंगी।
93.5% लोगों को मोदी पर भरोसा
हाल ही में हुए एक सर्वे से ये बात निकलकर सामने आई है कि कोरोना काल में मोदी सरकार पर देशवासियों का विश्वास और बढ़ा है। देश के 93.5% लोगों को यकीन है कि मोदी सरकार कोरोना संकट काल से बहुत ही अच्छे तरीके से निपट रही है। कोरोना के खतरे को देखते हुए मोदी सरकार ने 25 मार्च से 21 दिन के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे अब बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया है। IANS-C voter कोविड-19 ट्रैकर के अनुसार, 76.8% लोगों ने लॉकडाउन के पहले दिन मोदी सरकार पर भरोसा जताया। 21 अप्रैल तक 93.5% लोग मोदी सरकार के फैसलों से खुश हुए। उनका कहना है कि कोरोना काल में बहुत ही प्रभावी ढंग से मोदी सरकार काम कर रही है।
दुनिया भी हुई मोदी की मुरीद
वैश्विक स्तर पर भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ हो रही है। मंगलवार को अमेरिकी सर्वे कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने भी वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रप्रमुख घोषित किया। इसकी जानकारी खुद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सच्चाई सबके सामने हैं। जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपट रहे हैं, भारतवासियों की देखभाल कर रहे हैं। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में वैश्विक समुदाय को मदद कर रहे हैं, उसकी तारीफ पूरी दुनिया कर रही है। हर देशवासी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है और उनके नेतृत्व पर भरोसा भी जता रहा है।
सर्वे में और क्या कहा गया
16 मार्च से 21 अप्रैल के दौरान IANS-C voter द्वारा किए गए सर्वे में लोगों से ये पूछा गया कि ‘मुझे लगता है कि सरकार कोरोना वायरस के संकट से अच्छी तरह से निपट रही है।’ इसके जवाब में 16 मार्च को 75.8% लोगों ने कहा कि उन्हें मोदी सरकार पर भरोसा है, लेकिन जब देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई, तब ऐसा कहने वालों की संख्या बढ़कर 93.5% हो गई।
मोदी विरोधियों के लिए बहुत बुरी खबर, और चाहने वाले कहेंगे- वाह मोदी जी, वाह !
खास बात ये है कि मोदी सरकार पर भरोसा करने वालों का प्रतिशत 1 अप्रैल तक बढ़कर 89.9 हो गया, जबकि एक दिन पहले यानी 31 मार्च को ये संख्या 79.4% थी। जिसका मतलब है कि एक दिन में मोदी सरकार पर भरोसा जताने वालों की संख्या में 10.5% वृद्धि हुई है।