कृषि कानून बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उत्तर प्रदेश -दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर नेशनल हाईवे 24 पर फ्लाईओवर के नीचे दिल्ली जाने वाली सर्विस लेन को खोल दिया है। किसानों ने ये निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लिया है।
दिल्ली जाने वाली सर्विस लेन को खोलने के पश्चात किसान नेता राकेश टिकैत से जब पूछा गया कि क्या सब कुछ हटा देंगे? इस पर उन्होंने कहा कि हां सब हटा देंगे, इसके पश्चात दिल्ली जा रहे हैं और संसद भवन पर बैठेंगे, जहां यह कानून बनाया गया है। हमें तो दिल्ली जाना है. इस वक्त मौके पर काफी तादाद में किसान उपस्थित हैं और सर्विस रोड पर लगे टेंट और दूसरा सामान हटाना शुरू कर दिया है।
दरअसल आंदोलन के कारण उत्तर प्रदेश -दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर नेशनल हाईवे 24 पर फ्लाईओवर के नीचे दिल्ली जाने वाली सर्विस लेन पूरी तरह से बंद थी। इसपर सर्वोच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को चिंता जाहिर की थी। अदालत ने कहा कि किसी भी स्थिति में रोड़ को ब्लॉक नहीं किया जा सकता है। कुछ किसान संगठनों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने बताया कि किसानों ने रोड ब्लॉक नहीं किया हुआ बल्कि पुलिस ने किया हुआ है।
पुलिस प्रशासन ने रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी को रैली करने की इजाजत दे दी, परंतु किसानों को नहीं दे रही। पुलिस चाहे तो जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहां बेहतर यातायात इंतजाम कर सकती है, लेकिन नहीं किए जा रहे हैं। अदालत ने ये भी अनुरोध किया कि इसी तरह का मामला तीन जजों की बेंच भी सुन रही है, लिहाजा इसे भी वहीं भेज दिया जाना चाहिए।