अब Paytm पर भी अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते है, उपभोगता के सुविधा के लिए कंपनी लाई खास फीचर

Train Live Status: घर बैठे  कुछ सामान खरीदना हो, बिल भरना हो या डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करना हो, इन सबके लिए अधिकत्तर  लोग कहते हैं, Paytm करो. ट्रेन की टिकट (Trains Ticket on Paytm) बुक कराने के लिए भी बहुत से लोग Paytm का प्रयोग करते हैं. अब Paytm अपने उपभोगता  के लिए एक और खास फीचर लेकर आया है. पेटीएम उपभोगता  अब अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस (Live Train Status on Paytm) भी आसानी से Paytm पर ही चेक कर सकते है. अब यात्रियों को ट्रेन लेट होने की फिक्र नहीं होगी और न ही रेलवे स्टेशन जाकर घंटों वेट  करना पड़ेगा

ट्रेन की वर्तमान स्थिति के साथ ही यात्रियों को Paytm पर यह जानकारी भी मिलेगी की आपकी ट्रेन किस स्टेशन (Boarding Station) के किस प्लेटफॉर्म (Platform information on Paytm) पर ठहरेगी. यही नहीं पैसेंजर paytm app से ही अपने ट्रेन की यात्रा के दौरान खाना भी मंगा (Food Order on Paytm)  सकते हैं. इसके अतिरिक्त रेलवे से जुड़ी अन्य जानकारी भी Paytm App पर मिल सकती है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles