जिन अभ्यर्थियों ने एनटीए जेईई मेन परीक्षा में भाग लिया था, उन्हें बता दें कि नेशनल टेस्ट एजेंसी ने एग्जाम की आंसर की जारी कर दी है. संबंधित स्टूडेंट इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आंसर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
इस बार साल में दो बार जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया गया. पहले जनवरी में परीक्षा का आयोजन किया गया था और उसके नतीजे भी जारी कर दिए गए थे. उसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में करवाई गई, जिसकी आंसर की जारी कर दी गई है. आंसर की जारी होने के कुछ दिन बाद ही परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे. जनवरी परीक्षा में भी तय तारीख से पहले परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए थे.
इस साल परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया गया था. पहले इस परीक्षा का आयोजन 6-20 अप्रैल के बीच होना था, लेकिन फिर परीक्षा 7 से 20 तारीख के बीच आयोजित की गई. जेईई मेन में दो पेपर का आयोजन किया गया, इसमें पहला पेपर बीटेक और पेपर-2 आर्किटेक्चर के लिए था. उम्मीदवारों को तीन भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में पेपर दिया गया.
बता दें कि जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से आईआईटी, सीएफटीआई, एनआईटी में दाखिला लिया जाता है. जेईई मेन परीक्षा में हिस्सा लेने के बाद उम्मीदवारों को एडवांस परीक्षा में भाग लेना होगा. उसके बाद परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.