देश कोरोना के में एक्टिव केसों की संख्या 1.28 लाख के पार, 42 लोगों की मौत

CornaUpdate: भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या में उछाल  एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार(10 जुलाई) के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केसों की तादाद बढ़कर 1,28,690 हो गई है जो कि कल की तुलना में तीन हजार ज्यादा है। वहीं पिछले एक दिन में संक्रमण के 18,257 नए केस देखने को मिले हैं और इस दौरान 42 रोगियों जान हवाई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52,5,428  मृत्यु दर्ज हुई है।  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण  के मामले
देश की राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक  पिछले 24 घंटों में कुल 544 नए मरीज देखने को मिले हैं और दो रोगियों की जान गई है । दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की माने तो लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के  रोगी आए हैं।  वहीं दिल्ली में 2264एक्टिव केसहैं। इनमें से 1595 रोगी घर पर आइसोलेशन में हैं। शहर में फिलहाल 316 कंटेनमेंट जोन  हैं। दिल्ली में ओमीक्रोन के अधिक संक्रामक उप स्वरूप बीए-4 और बीए.5 के मरीज भी आए हैं लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उपस्वरूप के चलते गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles