नोएडा से आयी इस अच्छी खबर ने सबको खुश कर दिया…डीएम ने किया ट्वीट

नोएडा, राजसत्ता एक्सप्रेस डेस्क।  यूपी का नोएडा कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह से है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी लेकिन गुरुवार को सामने आयी एक खबर ने सभी का दिल खुश कर दिया। हाल ही में गौतम बुद्ध नगर जिले को संभालने वाले जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने ट्वीट कर नोएडा वासियों को राहत की खबर दी। उन्होंने जानकारी देते हुये लिखा कि नोएडा में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है और ये संक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या से ज्यादा है।

नोएडा के डीएम ने ट्वीट करके बताया, ‘अच्छी खबर है कि गौतमबुद्ध नगर में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केस से ज्यादा हो गई है। अब तक कुल 54 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 49 ऐक्टिव केस हैं। लेकिन हमें अभी बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि यह वायरस फैलता तेजी है और इससे रिकवरी धीरे-धीरे होती है। यहां की भौगौलिक स्थिति ही इसे हाई रिस्क वाली जगह बनाती है।’

आपको बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे इस शहर में लोगों की आवाजाही ज्यादा है। यहां तमाम बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं। बड़े मीडिया हाउस हैं। जिले में मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ी थी। एक वक्त था जब यूपी में कोरोना मरीजों के लिहाज से ये शहर पहले नंबप पर था। लेकिन आज की खबर राहत देने वाली है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बाद नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सील…डीएम हुये सख्त…मीडिया कर्मियों को पास जरूरी

यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1507 तक पहुंच गयी है। स्वास्थय सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये कहा कि प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 1507 हो गई है। इनमें से 1299 सक्रिय मामले हैं, वहीं 187 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 22 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 56 जनपदों में से सिर्फ 45 जनपदों में कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। 11 जिले ऐसे हैं जिनमें ऐक्टिव केस नहीं हैं।

ठीक हुये मरीजों को माला पहना कर विदा किया

नोएडा में गुरुवार को कोरोना संक्रमित चार मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। ये चारों शारदा अस्पताल में भर्ती थे। ये सभी मरीज 13 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे और महज 10 दिनों के भीतर ही इन्हें स्वस्थ्य घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना से ठीक हुए इन मरीजों को फूल माला पहनाकर विदा किया गया है। साथ ही, इन सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन के लिए निर्देशित किया गया है। शारदा अस्पताल से चार मरीजों के डिस्चार्ज होने के अलावा दोपहर तीन बजे दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कराया गया है।

Previous articleमाइकल वॉन ने बताया, पीटरसन से क्यों जलते थे इंग्लैंड के कई खिलाड़ी
Next articleशादीशुदा पुरुषों को सिद्धार्थ शुक्ला ने दी काम की सलाह, बीवी और कोरोना से है कनेक्शन