पैगंबर मुहम्मद विवाद में नूपुर शर्मा को मिली राहत, SC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Nupur Sharma : पैगंबर मोहम्मद विवाद विवाद में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को सर्वोच्च न्यायालय से मंगलवार यानी आज बड़ी राहत मिली। अदालत ने नूपुर की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगाई  है। साथ ही जिन प्रदेशों में उनके विरुद्ध  प्राथमिकी दर्ज है, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केस की अगली सुनवाई 10 अगस्त तक होगी।

नूपुर शर्मा के विरुद्ध यदि नई FIR दर्ज भी  होती है तो उनके विरुद्ध कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी । नूपुर  के वकील ने न्यायालय से कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिली हैं। याचिका में गिरफ्तारियां पर रोक लगाने एवं और नए प्राथमिकी दर्ज न करने की मांग की गई थी।

गौरतलब है कि आठ भिन्न -भिन्न  प्रदेशों  में नूपुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हैं। कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। अदालत ने सभी FIR एक साथ मिलाने पर प्रदेशों से उनका जवाब मांगा है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles