7 मैचों में 7 शतक, केन विलियमसन ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

7 मैचों में  7 शतक,  केन विलियमसन ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मुकाबले की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने करियर का 32वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया है. वो टेस्ट में सबसे तेज 32 शतक पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास बात ये है कि पिछली 7 टेस्ट पारियों में उनका ये 7वां शतक है.

साल 2024 केन विलियमसन के लिए बेहद शानदार रहा है. वो इस दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. चोट के साथ उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 खेला था, जिसमें बढ़िया प्रदर्शन किया, हालांकि टीम सेमीफाइनल में भारत से हार गई थी.

 रिकॉर्ड की झड़ी

पहला रिकॉर्ड– केन  विलियमसन ने 32वें टेस्ट शतक के दम पर रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है. वो सबसे कम पारियों में 32 शतक तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

दूसरा रिकॉर्ड- केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 32 शतक हो गए हैं. दूसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 19 सेंचुरी जमाई थीं.

तीसरा रिकॉर्ड- केन विलियमसन ने एक्टिव प्लेयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 45 शतक हो गए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली 80 शतक के साथ नंबर 1 पर काबिज हैं.

चौथा रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ को पछाड़ा– केन विलियमसन ने 172 पारियों में 32वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की. वे सबसे कम पारियों में 32 शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने स्टीव स्मिथ को पछाड़ा, जिन्होंने 32 सेंचुरी जमाने के लिए 174 पारियां ली थीं.

पिछली 7 पारियों में केन का प्रदर्शन

4 और 132 बनाम इंग्लैंड
1 और 121* बनाम श्रीलंका
215 बनाम श्रीलंका
104 एवं 11 बनाम बांग्लादेश
13 एवं 11 बनाम बांग्लादेश
118 और 109 बनाम साउथ अफ्रीका
43 और 105* बनाम साउथ अफ्रीका

 

Previous articleएयरपोर्ट पर 80 साल की बुजुर्ग को नहीं मिला व्हीलचेयर, 1.5 किमी पैदल चलने के बाद हुई मौत
Next article10 हजार रुपये से कम में 32MP फ्रंट कैमरा के साथ इस कंपनी ने लांच किया नया फोन