OBC Reservation: केशव मौर्या ने सपा पर बोला हमला, कहा – ये पिछड़ों का भला नहीं कर सकते

OBC Reservation: केशव मौर्या ने सपा पर बोला हमला, कहा – ये पिछड़ों का भला नहीं कर सकते

लखनऊ. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर राजनीतिक हलचल तेज है। ओबीसी आरक्षण को लेकर विपक्ष सरकार पर लागातार हमला बोल रही है। विपक्ष सरकार पर पिछड़ों का हक मारने का आरोप लगा रही है, तो वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव नहीं कराने की बात कह रही है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बुधवार यानी आज ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर पिछड़े वर्ग के साथ धोखा करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होने ट्वीट कर लिखा कि सपा का चरित्र पिछड़े वर्ग के साथ धोखा करने का है। सपा पिछड़ों का भला नहीं कर सकती है। आरक्षण के बिना निकाय चुनाव नहीं होगा। सरकार हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देगी। सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार अपील करेगी। ‘सपा समाप्त वादी पार्टी बनेगी,सपा डूबता जहाज’ है।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने महत्वपूर्ण आदेश सुनाते हुए ओबीसी आरक्षण को निरस्त कर दिया है। उच्च न्यायालय ने तत्काल निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि बिना ट्रिपल टेस्ट और शर्तों के ओबीसी आरक्षण निर्धारित नहीं किया जा सकता।

Previous articleCBSE CTET 2022 परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, 28 दिसंबर से 7 फरवरी तक होगा एग्जाम
Next articleAnil Deshmukh: पूर्व मंत्री अनिल देशमुख हुए जेल से रिहा, कहा- देश की न्याय व्यवस्था पर है भरोसा