नई दिल्लीः गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (31 अगस्त) को ऐलान किया है कि 2021 की जनगणना में पहली बार ओबीसी के आंकड़ों की जनगणना भी की जाएगी. यह फैसला मंडल कमीशन की सिफारिशों के आधार पर अन्य पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिए जाने के करीब 3 दशक बाद लिया गया है. अब पहली बार 2021 की जनगणना में OBC की गिनती भी की जाएगी.
आधिकारिक बयान के अनुसार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियों के साथ 16वीं दसवर्षीय जनगणना की योजना को लेकर विचार-विमर्श किया है. जनगणना देश में सबसे बड़ी प्रशासनिक कवायद है जिसमें 25 लाख गणनाकारों को जनगणना कार्य में लगाया जाएगा. इसके अलावा भौगोलिक संदर्भ जुटाने के उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भारत अगले वर्ष तक पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा: अरुण जेटली
इससे पहले पिछली बार जनगणना 2010 में की गई थी और इसके प्रारंभिक आंकड़े 2011 में सार्वजनिक किए गए थे. पिछली जनगणना के अनुसार भारत की आबादी 1.21 अरब थी. आपको बता दें भारत में पहली जनगणना 1872 में हुई थी. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राजनाथ सिंह ने 2021 की जनगणना करवाने की योजना को लेकर विचार विमर्श किया और पहली बार ओबीसी के आंकड़ों का संकलन करने पर विचार किया गया है.