Tuesday, April 1, 2025

Odisha Train Tragedy : घायलों से मिले PM मोदी, कहा- हादसे के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के पीड़ित लोगों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने दुर्घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही है। घटनास्थल का दौरा और घायलों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने साफ कहा कि सरकार हर स्तर से जांच कर रही है। हादसे के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर रेल हादसे के घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने राहत बचाव कार्य रहे अधिकारियों के साथ-साथ मंत्री और जिम्मेदार लोगों से बातचीत की। इसके बाद पीएम मोदी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह विचलित करनी वाली घटना है। जिन्हें चोट पहुंची है, उनकी मदद के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है।

बालासोर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो परिजन हमने खोये हैं, वो तो वापस नहीं लौट पाएंगे, लेकिन सरकार उनके परिजनों के दुख में उनके साथ है। जिन्होंने अपनों को गंवाया है। यह विचलित करनी वाली घटना है। जिन्हें चोट पहुंची है, उनकी मदद में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह घटना बहुत की गंभीर है। हर स्तर की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उसके बख्शा नहीं जाएगा

पीएम मोदी ने ओडिशा प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के पास जो भी संसाधन मौजूद थे, उसी में उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लोगों ने इस संकट के घड़ी में ब्लड डोनेशन, रेक्यू ऑपरेशन में मदद की। खासतौर से युवाओं ने रातभर मदद की। यहां के नागरिकों की मदद के कारण ऑपरेशन को तेजी से पूरा किया जा सका। घायलों की मदद करने वाले लोगों की पीएम मोदी ने तारीफ की।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles