OIC में बोलीं सुषमा स्वराज- आतंक को पनाह देने वालों को सामने लाना ही होगा

अबु धाबी: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अबु धाबी में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बात कही. सुषमा ने कहा कि जो देश आतंक को पनाह दे रहा है उसे दुनिया के सामने लाना ही होगा जिससे देश में मौजूद आतंकियों को मिल रही शरण पर लगाम लग सके.

विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि साल 2019 बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. इस साल भारत महात्मा गांधी की 150वीं मना रहा है. उन्होंने कहा,’मैं करीब सवा अरब भारतीयों का अभिवादन करती हूं, जिसमें 185 करोड़ से अधिक मुस्लिम भाई-बहन शामिल हैं. हमारे मुस्लिम भाई और बहन भारत की विविधता का सूक्ष्म रूप हैं.’

भारत के कई देशों के साथ अच्छे संबंध

सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत के कई देशों के साथ अच्छे और मजबूत संबंध हैं. भारत की अर्थव्यवस्था की वजह से यह संबंध और मजबूत है. OIC में यूएन के चौथाई देश और मानवता के भी चौथाई देश शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हममे से कई देशों ने उपनिवेशवाद का अंधकार देखा है. कई देशों ने साथ में आजादी का उजाला देखा है लेकिन प्रतिष्ठा के मामले में आज हम बराबरी में खड़े हैं.

किसी मजहब के खिलाफ टकराव नहीं

सुषमा स्वराज ने कहा कि ‘आतंकवाद और कट्टरवाद दोनों एक हैं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी मजहब के खिलाफ टकराव नहीं है।’ धर्म को शांति का पर्याय बताते हुए उन्होंने कहा, ‘जिस तरह इस्लाम का मतलब शांति है, अल्लाह के 99 नामों में से किसी भी नाम का अर्थ हिंसा नहीं है, उसी तरह हर धर्म शांति के लिए हैं।’

पहली बार OIC की बैठक में भारत को आमंत्रण

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार है जब OIC की बैठक में भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. सुषमा आज दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआती पूर्ण बैठक में भाग लेंगी. यह संगठन 57 देशों का प्रभावशाली समूह है.

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामी सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की 46वीं बैठक के लिए अबु धाबी पहुंच गई हैं. उन्हें यूएई के विदेश मंत्री एचएच शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित किया है। विदेश मंत्री पूर्ण बैठक को संबोधित करेंगी और द्विपक्षीय बैठकें करेंगी.

पाकिस्तान ने किया OIC की बैठक का बहिष्कार

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्वराज के भाग लेने पर OIC की बैठक का बहिष्कार करने की बात कही है. हालांकि स्वराज के अबु धाबी जाने से पहले क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर बात की थी. उन्होंने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles