Okaya ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर , सिंगल चार्ज पर देगी 130 किमी रेंज, 2500 में कराएं बुक

Okaya ने पेश किया नया EV Motofaast, सिंगल चार्ज पर देगी 120 किमी रेंज

Okaya EV ने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर सेग्मेंट में नया अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। यह है नया Okaya EV Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कि 100 किलोमीटर की रेंज के साथ आने वाला है। स्कूटर देखने में एक स्लीक डिजाइन कैरी करता है और काफी स्टाइलिश है।

Okaya Motofaast के एक्‍स शोरूम प्राइस 1,36,999 रुपये हैं। सिर्फ 2500 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कराया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक वह नवंबर में डिल‍िवरी शुरू कर देगी और शुरुआत दिल्‍ली व जयपुर से होगी। ओकाया ईवी मोटाफास्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड बताई गई है।

स्कूटर में लीथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी का इस्तेमाल हुआ है।इसके लिए कहा गया है कि यह ओवरहीटिंग के रिस्क को कम करती है. साथ ही इनकी चलने की मियाद भी ज्यादा बताई गई है।स्कूटर में लाइटवेट एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की कैपेसिटिव टच स्क्रीन आती है। इसमें कई तरह के फंक्शन दिए गए हैं जिसमें स्पीड, राइडिंग मोड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टाइम और बैटरी प्रतिशत शामिल है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट्स और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसमें डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं और शॉक एब्जॉर्बर हैं।

Previous articleSunny deol birthday: जब सनी देओल ने दबोच ली थी अनिल कपूर की गर्दन, जाने क्या था माजरा..
Next articleIndia vs Bangladesh: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला