संसद भवन प्रांगण में धरने और विरोध प्रदर्शन को लेकर संसदीय बुलेटिन पर राजनीतिक विवाद के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार यानी आज बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राजनीतिक पार्टियों को पहले तथ्यों सत्यता जांच लेनी चाहिए। इसके बाद ही उन्हें आरोप लगाने चाहिए। ओम विरला ने राजनीतिक दलों से बिना जांच के आरोप लगाने से बचने की अपील की। इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह के सर्कुलर कई वर्षों से जारी किए जा रहे हैं।
No circular issued in Lok Sabha, but it's a process that has been continuing…since 2009 and even before that. I urge political parties not to make such allegations without facts: LS Speaker Om Birla on the bulletin asking MPs to not use Parliament precincts for dharna, fast etc pic.twitter.com/fBdyKu0hZ0
— ANI (@ANI) July 15, 2022