ओमान सरकार ने दी भारत की COVAXIN को मान्यता !

ओमान सरकार ने दी भारत की कोवैक्सीन को मान्यता !
देश की स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को ओमान में मान्यता मिल गई है। ओमान सरकार ने बुधवार को कोवैक्‍सीन को मान्‍यता प्राप्‍त वैक्‍सीन की सूची में क्रमबद्ध कर लिया है। जिससे कोवैक्सिन की डोज  लेने वाले लोगों को ओमान जाने पर आइसोलेशन में नहीं रहना पड़ेगा। ओमान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को यह सूचना  दी।
गौरतलब है कि ओमान सरकार का कोवैक्सीन’ को मान्यता देने का निर्णय ऐसे वक्त पर आया है। जब अभी हाल ही में WHO  ने भारत की स्वदेशी ‘कोवैक्सीन’ को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए ‘अतिरिक्त स्पष्टीकरण’ मांगा है।आपको  बता दे कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अब तक WHO की ओर से मंजूरी नहीं मिली है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन  की तकनीकी सलाहकार समूह ने कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए मंगलवार को एक मीटिंग की थी। इस बैठक में WHO की तकनीकी सलाहकार समूह ने वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक से आखिरी ‘लाभ-जोखिम मूल्यांकन’ करने के वास्ते ‘अतिरिक्त स्पष्टीकरण’ की मांग की है। वहीं अब तकनीकी सलाहकार समूह कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए तीन नवंबर को फिर से बैठक करेगा।
Previous articleराजस्थान के 2 पैरालंपिक खिलाड़ी खेल रत्न के लिए नॉमिनेटेड !
Next articleBJP सभी जनपदों में ट्रैक्टर रैली निकालकर बताएगी किसानों को सरकार की उपलब्धियां !