Tuesday, April 1, 2025

लापता पायलट की वापसी तक पीएम अपने राजनीतिक कार्यक्रम बंद करें : उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के भारत वापस आने तक अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए. उन्होंने विपक्षी दलों से भी राष्ट्रीय राजधानी में अपनी-अपनी बैठक स्थगित करने को कहा. आपको बता दें कि अभिनंदन इस समय पाकिस्तानी सेना की हिरासत में है.

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “पीएम मोदी को तबतक अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए, जबतक अभिनंदन सुरक्षित रूप से वापस नहीं लौट आते. यह सामान्य बात नहीं है कि जब हमारा पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है और वो करदाताओं के पैसे से राजनीतिक भाषणबाजी कर रहे हैं.”

उन्होंने यह भी कहा, ‘हमारे एक पायलट के पाकिस्तान के कब्जे में होने की खबर के बाद मैंने विपक्ष से बैठक न करने का अनुरोध किया था. लेकिन उन्होंने इसे अन्यथा लिया. बहरहाल मैंने उसमें शिरकत नहीं करने का फैसला किया.’ पूर्व मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान से भी अपील की कि वह भारतीय वायुसेना के पायलट के साथ अच्छा बर्ताव करे.

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान वायुसेना के हमले को नाकाम करने के बाद भारतीय वायुसेना का एक पायलट लापता हो गया है. पाकिस्तान का दावा है कि वह पायलट उसकी हिरासत में है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles