Thursday, April 3, 2025

योगी का मंत्रिमंडल पापी , गंगा में स्नान कर गंगा को किया है मैला- ओमप्रकाश राजभर

बलिया: अपने बयानों से अपने ही सरकार को परेशान करने वाले सूबे के कैबिनेट मंत्री और भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कुम्भ के आयोजन सहित मंत्रीमण्डल के गंगा स्नान पर  बड़ा बयान दिया है.

मंत्री ने योगी के मंत्रिमंडल को पापी बताया. उन्होंने कहा कि गंगा में स्नान कर गंगा को मैला किया है . इस सरकार में गरीबों का हित नहीं हुआ है. गरीबों से मिली बद्दुआ को धोने गए हैं मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल.

ओमप्रकाश राजभर ने कुम्भ के आयोजन को चुनावी जुमला बताया. कहा सरकार लोगों की भावना भड़काकर वोट लेने की कवायद कर रही है.

मंत्री ने कहा इस बार गई सरकार तो 20 साल बाद लौटेगी सत्ता में. साथ ही मंत्री ने कुम्भ और गंगा सफाई योजना पर भी सवाल उठाया . कहा 30 हजार करोड़ खर्च करना गलत. यह पैसा गरीबों और शिक्षा पर खर्च होने चाहिए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles