यूपी के लोगों को राहत, योगी सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू में किया बदलाव

यूपी के लोगों को राहत, योगी सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू में किया ये बदलाव

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर का असर अब धीमा पड़ रहा है, लेकिन तीसरी लहर के आने की आशंका जताई है. केरल में जहां कोरोना केसों (Covid-19) में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है तो वहीं कई राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना का आंकड़ा 100 से कम है. इस राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है. इस पर यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Lockdown) में बदलाव किया है.

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend curfew) में परिवर्तन किया है. अब प्रदेश में दो दिन नहीं, बल्कि एक दिन वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. सरकार ने शनिवार के दिन होने वाले कर्फ्यू को हटा दिया है. अब सिर्फ रविवार के दिन ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. यूपी में अब सोमवार से लेकर शनिवार तक सामान्य काम किए जा सकेंगे. 



Previous articleसावन के सोमवार को आगरा में सपेरों के पास से 24 सांप बरामद, पुलिस ने किए जब्त
Next articleऑक्सीजन की कमी से मौतों का मामला: स्वास्थ्य मंत्री ने सिसोदिया पर किया पलटवार