सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़,तस्वीरों में देखें

सावन के पहले सोमवार को, मंदिरों में लगी भक्तों  की भीड़,तस्वीरों में देखें
आज सावन महीने का पहला सोमवार (First Monday of Sawan) है। इस मौके पर देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिख रही है। मंदिरों में भक्तों का जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही लोग भारी तादाद में भगवानशंकर के दर्शन करने जा रहे हैं और हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं। दिल्ली से लेकर यूपी के काशी विश्वनाथ मंदिर तक भक्त पूजा-अर्चना (Shiv Puja) करते देखे जा रहे हैं। आइए तस्वीरों से देखें भक्तों का उत्साह।
यूपी में श्रावण माह के प्रथम सोमवार को काशी के गंगा घाट पर शिवभक्तों का जनसैलाब दिखा । भक्त गंगा मां के चरणों में डुबकी लगाते दिखे।

दिल्ली के चांदनी चौक में श्रद्धालुओं का दिखा जनसैलाब

श्रावण माह के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने लोग भारी तादाद में मंदिरों में पहुंचे । ऐसा ही दृश्य दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शिवमंदिर में देखने को मिला ।

वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का हुआ रुद्राभिषेक

वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भी लोग भारी तादाद में आराधना करते दिखे। भक्त यहां शिवलिंग का पुष्प और दूध व जल से स्नान करा कर मंगल कामना मांगते दिखे। मंदिर का माहोल शिवमय हो गया है .
Previous article14 जुलाई को भारत रचेगा इतिहास, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा चंद्रयान-3
Next articleदिल्ली में बने बाढ़ के हालात, PWD मंत्री अतिशी ने कहा- इसके लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार