महंगाई के मसले पर BSP चीफ ने भाजपा पर साधा निशाना, बोलीं- देशवासी महंगाई से परेशान, सरकार है चुप

बीएसपी चीफ व  उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने महंगाई के मसले पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। ट्वीट करते हुए मायावती ने कहा कि देश में महंगाई से लोग परेशान हैं। राज्य की जनता में बेचैनी, हताशा और निराशा है। बीजेपी शासित सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी असली सियासत का मसाला नहीं रहा। सरकारें भी इन मसलों को लेकर उदासीन दिखाई दे रही है।

महंगाई पर हमला करते हुए बहुजन समाज पार्टी की  मुखिया ने आगे लिखा कि देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं, किन्तु वह इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है।

बीएसपी चीफ ने आगे कहा कि अब आटा का दाम भी एक साल में काफी महंगा होकर तकरीबन 37 रुपए प्रति किलो तक पहुँच जाने से लोगों में बेचैनी, हताशा व निराशा है, तो ऐसे में भाजपा शासित सरकार को अपनी निश्चिन्तता व लापरवाही आदि त्याग कर, इसके हल के गंभीर उपाय में जी-जान से जुट जाना ही वक्त की सबसे बड़ी माँग।

उन्होंने ने आगे कहा कि भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में यहाँ सालों से व्याप्त विचलित करने वाली गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि अब असली सियासत एवं चुनावी चिंता नहीं रही है, तब भी सभी सरकारों को इनके प्रति उदासीन बने रहकर भारत की प्रगति व लोगों की उन्नति में रोड़ा बने रहना अनुचित व दुखद।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles