देश के गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी आज राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन्होंने ड्यूटी के दौरान शाहिद होने वाले पुलिसकर्मियों को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा, “ देश की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले पुलिस के जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
गृहमंत्री ने आगे कहा, आज हमारा देश हर क्षेत्र में प्रगति करता हुआ प्रतीत हो रहा है। पूरे देश की पुलिस बल और CAPF के 35,000 से अधिक जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और देश के बार्डर की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे देते है।
पुलिस बल के जवान देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कठिन से कठिन जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं, इसी कारण देश आज विकास के पथ पर अग्रसर है। pic.twitter.com/NkO2jIFjpZ
— Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2022
गृहमंत्री ने कहा, कोरोना संकट के दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सैनिकों के बलिदान से देश विकास के पथ पर प्रशस्त हो रहा है.
देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले पुलिस बल के वीर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की कुछ तस्वीरें। pic.twitter.com/ExMt4z29is
— Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2022
पुलिस स्मृति दिवस के मौके सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन पहुंचकर देश रक्षा के लिए अपने जान की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारे पुलिस जनों ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी रात-दिन अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि मानकर अपराधियों पर नियंत्रण करने, कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने एवं महिलाओं के सुरक्षा करने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है।”
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण करने, कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने, शांति-सौहार्द स्थापित करने, विशेषकर मातृशक्ति की सुरक्षा में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस बल के जवानों के लिए… pic.twitter.com/ssvJ7qXTeo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2022