केंद्रीय गृहमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि,बोले बलिदान को विशारा नहीं जा सकता

Police Commemoration Day

देश के गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी आज राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन्होंने ड्यूटी के दौरान शाहिद होने वाले पुलिसकर्मियों को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा, “ देश की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले पुलिस के जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

गृहमंत्री ने आगे कहा, आज हमारा देश हर क्षेत्र में प्रगति करता हुआ प्रतीत हो रहा है। पूरे देश की पुलिस बल और CAPF के 35,000 से अधिक जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और देश के बार्डर की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे देते है।

गृहमंत्री ने कहा, कोरोना संकट के दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सैनिकों के बलिदान से देश विकास के पथ पर प्रशस्त हो रहा है.

पुलिस स्मृति दिवस के मौके सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन पहुंचकर देश रक्षा के लिए अपने जान की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को भावभीनी  श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारे पुलिस जनों ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी रात-दिन अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि मानकर अपराधियों पर नियंत्रण करने, कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने एवं महिलाओं के सुरक्षा करने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है।”

Previous articleBhai Booj 2022 Date: इस साल के भाई दूज को किस दिन मना रहे हैं आप ? ये है सही दिन और समय
Next articleDA HIke: UP पुलिस को सीएम योगी का दीवाली गिफ्ट,इस भत्ते में ढाई गुना की हुई वृद्धि