Thursday, April 3, 2025

रविवार के दिन इस समय पर करें सूर्यदेव को जल अर्पित, सदा होगी कृपा

सभी जानते हैं कि सप्ताह के सातों दिन हमारे लिए खास स्थान रखते हैं. फिर वो चाहे सोमवार हो या मंगलवार हर एक दिन का अपना-अपना महत्व होता हैं.

बता दें कि दिनों के अनुसार ही हम भगवानों की पूजा भी कर सकते हैं. रविवार के दिन सूर्यदेवता की उपासना करने से हमारे जीवन से अंधकार प्रकाशमय हो जाता है.

कहते हैं जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्यदेव की कृपा होती है उसके जीवन को वह अपनी किरणों की तरह प्रकाशित करते हैं. आपने सूर्यदेव को प्रसन्न करने के अनेकों उपाय किए होंगे ताकि आप सूर्यदेव की कृपा पा सकें.

12 साल बाद लगता है कुंभ का मेला, जानिए कुंभ से जुड़ी कुछ रोचक बातें

यदि लाख कोशिशों के बाद भी आपको कोई फायदे नहीं हो रहे तो आज हम आपको कुछ आसान कामों के बारे में बताने जा रहे हैं.

  1. सफेद घोड़े को चने खिलाएं

हर रविवार के दिन सफेद घोड़े को चने खिलाने से हमसे सूर्यदेव प्रसन्न होंगे साथ ही हमारा भाग्य भी चमक उठेगा.

मकर संक्रांति पर दान से दूर करें ग्रहों के दुष्प्रभाव को दूर

2.पहली किरण को जल दें

आमतौर पर सभी सूर्यदेव को जल चढ़ाते हैं लेकिन बता दें कि सूर्यदेव को जल सुबह की पहली किरणों के साथ ही देना चाहिए. इससे आपकी प्रार्थना जल्द ही स्वीकार होगी.

3.चांदी का दान दें

सभी जानते हैं कि दान करने का महत्व हमारे हिन्दू शास्त्रों में बताया गया है. इसलिए रविवार के दिन चांदी की किसी चीज का दान करने बहुत अच्छा माना जाता है. 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles