target killing in kashmir: कश्मीर में एक बार फिर बिहार निवासी मजदूर हुआ टारगेट किलिंग का शिकार, आतंकियों ने मारी गोली

कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में आतंकियों ने प्रवासी नागरिक पर फायरिंग की। इस हमले में मजदूर गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज  के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि देर रात आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में बिहार के रहन वाले मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलियां बरसा दी। वह गोली लगने से जख्मी हो गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आतंकियों की तलाश में सेना व पुलिस की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही है।

आधी रात  12.20 बजे घटना को दिया अंजाम 

मृतक मजदूर के भाई का कहना है कि  देर रात करीब 12.20 बजे मेरे भाई ने मुझे जगाया और कहा कि गोलाबारी  शुरू हो गई है। लेकिन अमरेज आसपास नहीं था। हम लोगों को लगा कि वह बाथरूम गया है। खोजने पर  उसे खून से सना पाया। अफरातफरी में हमने सुरक्षाकर्मियों से को सूचना दी। जिनके सहयोग से भाई को अस्तपाल पहुंचाया, जहां इलाजद के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इससे पूर्व वृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने जम्मू जोन के राजोरी जनपद में बड़ी बरदात  को अंजाम देने की फिराक में थे। आतंकियों ने एक बार फिर उरी जैसे बड़ी वारदात की नापाक मंसूबा बनाया था, जिसे सुरक्षाबलों के मुस्तैद जवानों ने नेसनाबूत कर दिया। वृहस्पतिवार तड़के लगभग दो बजे जब सुरक्षाबलों के जवान कैंप में सो रहे थे तो आतंकियों  ने अंधेरे, खराब मौसम और घनी झाड़ियों का लाभ उठाकर आत्मघाती हमला कर ग्रेनेड फेंके और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उनकी मंशा अधिक से अधिक  जवानों को क्षति पहुंचाने की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles