नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के केस में उतार-चढ़ाव चल रहा है। केस कम होने के बाद एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं । बीते एक दिन में भारत में 23,529 कोरोना वायरस के नवीन मामले सामने दिखे हैं। इस दौरान 28,718 लोग डिस्चार्ज हुए ,और 311 लोगों की मौत हुई।
एक्टिव केस : 2,77,020
कुल केस : 3,37,39,980
कुल ठीक हुए : 3,30,14,898
कुल मौत : 4,48,062
कुल टीकाकरण : 88,34,70,578
बीते एक दिन में केरल में #COVID19 के 12,161 नवीन केस देखने को मिले , इस दौरान 155 लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई।
पिछले 24 घंटे में केरल में #COVID19 के 12,161 नए मामले सामने आए और इस दौरान 155 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। https://t.co/i2Yh6o1DwF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार , देश में कल कोविड के लिए 15,06,254 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,89,56,439 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,06,254 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,89,56,439 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/NXIc6zkDui
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2021