राफेल डील मामले को लेकर एक तरफ जहां केंद्र सरकार की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है वहीं दूसरी ओर लगातार सरकार पर हमलावर होते कांग्रेस अध्यक्ष भी अपने ही दिए बयानों के चक्रव्यूह में फंस जाते हैं.
दरअसल, रक्षा सीतारमण को लेकर दिए बयान में राहुल गांधी को राष्ट्रीय महिला आयोग नोटिस भेजने को तैयार है और साथ ही वे कई नेताओं की आलोचनाओं का शिकार हो गए हैं.
क्या कहा था राहुल ने?
राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि सीतारमण यूं तो संसद में ढाई घंटे तक बोली लेकिन उनका एक भी जवाब संतोषजनक नहीं था. इसके आगे उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री जनता की अदालत से भाग गए और कहा, ‘सीतारमण जी मुझे बचाओ, मैं खुद को भी नहीं बचा सकता, आप हमें बचाओ.’ लेकिन, वे भी अपने ढाई घंटों के भाषण में उन्हें नहीं बचा सकीं.”
2 दिन तक पीएम मोदी करेंगे रामलीला मैदान से काम, ये है वजह
.@NCWIndia will be sending a notice to @RahulGandhi regarding the statement in question. @nsitharaman https://t.co/tJc6hzsdpF
— NCW (@NCWIndia) January 9, 2019
उनके इसी बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा और लिखा कि राहुल गांधी का इस बयान से क्या मतलब था?…एक महिला से कहा मेरी रक्षा कीजिए? क्या वे सोचते हैं कि महिलाएं कमजोर हैं? राहुल गांधी देश की रक्षा मंत्री को ही कमजोर बता रहे हैं.
जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि आयोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस मामले में नोटिस जारी करेगा.
राम मंदिर मामला: फैसले की घड़ी आई, 29 जनवरी को अगली सुनवाई, गठित होगी नई बेंच
With all due respect Modi Ji, in our culture respect for women begins at home.
Stop shaking. Be a man and answer my question: Did the Air Force and Defence Ministry object when you bypassed the original Rafale deal?
Yes? Or No? #RafaleScam
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2019
पीएम पर फिर किया पलटवार
उनके इस बयान जब पीएम मोदी ने भी गलत करार देते हुए महिला विरोधी बताया तो राहुल गांधी ट्वीट जारी करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया और लिखा ‘‘बातों को घुमाना बंद करिए. मेरे सवाल का जवाब दीजिए कि जब आपने वास्तविक राफेल सौदे को बदला तो क्या रक्षा मंत्रालय और वायुसेना ने आपत्ति जताई थी?’’ उन्होंने पूछा, ‘‘हां? या ना?’’
अब उठी प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण की मांग, कांग्रेस ने किया समर्थन
नेताओं ने की आलोचना
पीएम मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. अमित शाह और सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी को खूब कोसा और स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि निर्मला सीतारमण को लेकर राहुल गांधी का बयान निचले स्तर का राजनीतिक बयान है.