पहली बार इतना सस्ता मिल रहा OnePlus 12, फिर नहीं मिलेगा मौका

पहली बार इतना सस्ता मिल रहा OnePlus 12, फिर नहीं मिलेगा मौका

Flipkart पर Big Bachat Days Sale चल रही है. इस दौरान OnePlus 12 पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप लेटेस्ट और दमदार फोन खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. OnePlus 12  के साथ फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर दिया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस फोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स और कीमत के बारे में.

OnePlus 12 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 64,489 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास HDFC बैंक का कार्ड है तोे 3,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा. हर महीने 2,268 रुपये देकर इसे घर लाया जा सकता है. फिलहाल इस पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं दिया गया है.

OnePlus 12 के फीचर्स: 
इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है. साथ ही 6.82 इंच क्वाड-एचडी एलटीपीओ 4.0 AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. साथ ही 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में एक्वा टच फीचर मौजूद है. इसकी मदद से बारिश में या फिर गीले हाथों के साथ भी फोन को यूज कर सकते हैं.

इस फोन में क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मौजूद है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इस फोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है. साथ ही 50W AirVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें धूल और स्पलैशेज से बचने के लिए IP65 रेटिंग दी गई है.

Previous articleआयकर नोटिस मामले में कांग्रेस को ‘राहत’, आम चुनाव तक नहीं होगी कार्रवाई
Next articleतिहाड़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल, अब नया पता बैरक नंबर 2, सिक्योरिटी टाइट