OnePlus 12 हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा, जानें कितनी है कीमत

OnePlus 12 हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा, जानें कितनी है कीमत

OnePlus ने चीनी बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 को लॉन्च कर दिया है। OnePlus 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड OLED QHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है। इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5,400mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको वनप्लस 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus 12 के 12GB + 256GB की कीमत लगभग 50,455 रुपये, 16GB + 512GB की कीमत ¥4,799 (लगभग 56,709 रुपये), 16GB + 1TB की कीमत लगभग 62,547 रुपये) और 24GB + 1TB की कीमत ¥5,799 (लगभग 68,386 रुपये) है। यह फोन Rock Black, Pale Green और White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन के प्री-ऑर्डर आज यानी कि 5 दिसंबर से शुरू होंगे और बिक्री 11 दिसंबर से शुरू होगी।

OnePlus 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड OLED QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 1-120Hz, लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक और 2160Hz PWM डिमिंग है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।

Previous articleMP चुनाव के नतीजे हों रद्द कराने के लिए चीफ जस्टिस को भेजी गई याचिका, जानें क्या है मामला…
Next article‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा बीजेपी सांसदों ने किया प्रधानमंत्री का सम्मान, देखिए वीडियो