अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon पर कमाल के ऑफर्स उपलब्ध हैं. OnePlus 12R को आप कई ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं. यह कंपनी का लेटेस्ट फोन है. इसमें लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. इस फोन को एक्सचेंज ऑफर और EMI के तहत खरीदा जा सकता है. चलिए जानते हैं OnePlus 12R पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में.
OnePlus 12R की कीमत और ऑफर्स: फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. इस पर कोई फ्लैट डिस्काउंट तो नहीं दिया जा रहा है लेकिन एक्सचेंज ऑफर जरूर है. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 30,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो आपको 9,899 रुपये में मिल जाएगा. हमने कुछ फोन्स को एक्सचेंज करके देखा. मैक्सिमम एक्सचेंज वैल्यू iPhone 13 के 128 जीबी वेरिएंट पर मिला.
आप EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 1939 रुपये देने होंगे. इसके साथ ICICI और OneCard कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
OnePlus 12R के फीचर्स:
इस फोन में दो सिम लगाई जा सकती हैं. यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ आता है. यह OxygenOS 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 से लैस है. 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ इस फोन में 6.82 इंच एलटीपीओ 4.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें एक्वा टच फीचर दिया गया है. इसके साथ ही यह क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है.
इस फोन में 16 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है. इसका पहला लेंस Sony IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.