OnePlus ला रहा है नया Fold Phone, इस महीने में होगा लांच

OnePlus भी अपना नया फोल्ड फोन लॉन्च करने जा रहा है। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि Google भी 10 मई को अपना फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी और यह जानकारी कंफर्म कर चुकी है। OnePlus के स्मार्टफोन काफी प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस वाले होते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी का फोल्ड फोन भी इस सेगमेंट में काफी धमाल मचा सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 28% स्मार्टफोन यूजर्स अब अपना अगला नया फोन फोल्ड वाले ही खरीदना चाहते हैं, यानी यह साफ़ देखा जा सकता है कि अब भविष्य में फोल्ड फोन का भी ज़माना होगा। सोर्स के मुताबिक OnePlus का नया फोल्ड स्मार्टफोन इस साल अगस्त में दस्तक दे सकता है। बताते चलें कि वनप्लस के अधिकारी ने बीते साल फोल्ड फोन के हिंज को ट्वीट किया था, जिससे पता चला था कि कंपनी फोल्ड सेगमेंट का फोन ला रही है।

Pete Lau has started teasing the OnePlus Fold with pictures - PhoneArena

बता दें कि फोल्ड फोन सेगमेंट में फ़िलहाल Samsung टॉप पर है और कंपनी के पास Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 जैसे बेहतरीन डिवाइसेस मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस साल भारत में कंपनी Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 को लॉन्च करने जा रही है। फोल्ड फोन को यूज़ करना काफी आसान है और इसे कैरी करने में भी कोई समस्या नहीं होती। फोन के साथ आप इसे टैब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles