प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर नेताजी ने दिया विवादित बयान, कहा- नहीं खायेंगे तो कुछ बिगड़ नहीं जायेगा

टमाटर के बाद अब प्याज के दाम आसमान में पहुंच गए है। देशभर में अब प्याज की कीमतों को लेकर हाहाकर मचा हुआ है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादा भूसे ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि लोग दो-चार महीने प्याज नहीं खाएंगे तो कुछ बिगड़ नहीं जाएगा। दादा भूसे का बयान ऐसे समय में आया है, केंद्र सरकार ने प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया है, जिसका महाराष्ट्र के किसान विरोध कर रहे हैं।

महाराष्ट्र सरकार में पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान में लोक निर्माण विभाग का जिम्मा संभाल रहे दादा भूसे ने कहा कि जब आप 10 लाख रुपये से अधिक की गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आप खुदरा दर से 10 से 20 रुपये ऊंची कीमत पर प्याज भी खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग प्याज नहीं खरीद सकते, यदि वे दो-चार महीने प्याज नहीं खायेंगे तो कुछ बिगड़ नहीं जायेगा।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्याज की कीमत में वृद्धि के संकेत के बीच घरेलू उपलब्धता बढ़ाने की खातिर उसके निर्यात पर 19 अगस्त को 40 फीसद निर्यात शुल्क लगा दिया है। यह निर्यात शुल्क 31 दिसम्बर 2023 तक जारी रहेगा। सरकार के इस फैसले को लेकर महाराष्ट्र के किसान और व्यापारी काफी नाराज है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles