Lockdown में भी खरीद सकेंगे मोबाइल, टीवी, फ्रिज-लैपटॉप; केंद्र ने ऑनलाइन शॉपिंग को दी मंजूरी

नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद हैं, लेकिन सरकार ने अब थोड़ी रियायतें देनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 20 अप्रैल से मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज लैपटॉप और स्टेशनरी जैसी समानों की आप खरीददारी कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने कहा है कि 20 अप्रैल से इन सब चीजों की खरीददारी आप ऑनलाइन कर सकेंगे। अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को सरकार ने इनकी ब्रिकी के लिए मंजूरी दे दी है।

इसको लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने संशोधित गाइडलाइंस भी जारी की हैं। एक अधिकारी ने बताया कि भले ही 20 अप्रैल से बिक्री शुरू होगी, लेकिन डिलीवरी वैन की आवाजाही को लेकर कंपनियों को प्रशासन से मंजूरी लेनी होगी।

बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी पहले की गाइडलाइंस में केवल खाने-पीने की चीजें, दवाइयां और चिकित्सा उपकरणों समेत जरूरी वस्तुओं की बिक्री को ही मंजूरी दी गई थी।

उत्तर प्रदेश

यूपी में 11 उद्योगों को चलाने की सशर्त अनुमति दी गई है। जिसमें चीनी मिल, स्टील, रिफाइनरी, सीमेंट, रसायन, कपड़ा, उर्वरक शामिल है।

बिहार

बिहार में उन 27 जिलों को राहत प्रदान की गई है, जहां कोरोना संक्रमण के एक भी मरीज नहीं हैं।

हरियाणा

हरियाणा में ढाबे को शुरू करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा निर्माण कार्य को भी परमीशन मिली है।

राजस्थान

औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादन शुरू।

मध्यप्रदेश

एमपी में कोरोना के हॉटस्पॉट कहे जाने वाले इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर अन्य जगहों में किराने की दुकान खोलने की अनुमति।

Previous articleखांसी-जुखाम के मरीजों का निजी अस्पताल न करें इलाज, योगी सरकार ने क्यों जारी किया ये फरमान…पढ़ें पूरी खबर
Next articleछह राज्य…2700 किलोमीटर की यात्रा कर अपने बेटे से मिलने पहुंची मां…किस्सा सुनकर दंग रह जाएंगे