UNSC:रूस-यूक्रेन जंग के मध्य हिंदुस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पास एक और प्रस्ताव से दूरी बना ली है। दरअसल, यूक्रेन की तरफ से बायोलॉजिकल वेपन के प्रयोग को लेकर बड़ा दावा किया गया था। UNSC में रूस ने दावा किया था कि अमेरिका के सहयोग से यूक्रेनी सैनिक बायोलॉजिकल वेपन का प्रयोग कर रहे हैं।
रूस ने इस मसले में UNSC से जांच की मांग करते हुए प्रस्ताव पास किया था। कहा गया था कि यूक्रेन की लैब में बायोलॉजिकल वेपन के प्रयोग की जांच के लिए एक कमीशन गठित किया जाए। हालांकि, रूस के इस मसौदे से हिंदुस्तान ने खुद पूरी तरह से दूर कर लिया है।
रसिया के इस प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान कराया गया, जिसमें रूस को मात्र चीन का समर्थन प्राप्त हुआ। वहीं अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने प्रस्ताव के विरुद्ध वोटिंग की। हिंदुस्तान सहित अन्य देशों ने इस मतदान में हिस्सा नहीं लिया।