Friday, April 18, 2025

इस इकलौते भारतीय शख्स के पास है बुगाटी शिरॉन कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

आपने कई ऐसे भारतीय के बारे में सुना होगा, जो बेशकीमती कारों के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे ही एक एनआरआई भारतीय मयूर श्री हैं जिनकी कार कलेक्शन में 21 करोड की बुगाटी शिरॉन शामिल है। ये पूरी दुनिया में इकलौते भारतीय हैं जिनके पास बुगाटी शिरॉन है। बता दें कि बुगाटी की शुरूआती कीमत 10 से 12 करोड़ रुपये है।

बता दें कि कथित तौर पूरी दुनिया मात्र 100 लोगों के पास ही यह कार उपलब्ध है और इनमें से एक भारतीय एनआरआई मयूर श्री का भी नाम शामिल है। मयूर श्री ने इस सुपरकार को कुछ साल पहले खरीदी थी। मयूर एक रियल स्टेड बिजनेसमैन है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार में 8.0-लीटर क्वाड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन आता है, जो अधिकतम 1479 हॉर्स पावर और 1600 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

इस कार की रफ्तार के बारें में बात करें तो, बुगाटी चिरोन महज 2.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकडने में सक्षम है और इसकी हाईएस्ट स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles