केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी की स्वास्थ्य बिगड़ गया है। सोमवार की देर रात तेज बुखार की शिकायत पर उन्हें नेय्यात्तिंकरा के निम्स हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। ये जानकारी चांडी के बेटे ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। मेडिकल टेस्ट के बाद पता चला है कि चांडी को निमोनिया हुआ है। आज चांडी से मिलने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज पहुंची।
ओमन चांडी केरल कांग्रेस के सीनियर नेताओं में शुमार हैं। चांडी दो बार 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक केरल के सीएम पद पर भी रहे। चांडी के नाम सबसे लंबे समय तक राज्य विधानसभा का सदस्य होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह 18,728 दिन से अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुठुपल्ली से एमएलए हैं।
चांडी ने सबसे लंबे वक्त तक विधायक के तौर केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व मुखिया रहे के.एम मणि का रिकॉर्ड तोड़ा है। मणि 50 साल तक अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पाला से एमएलए रहे। इसी तरह चांडी भी पिछले 50 से ज्यादा सालों से पुठुपल्ली से एमएलए हैं। चांडी 1970 में पहली बार 27 साल की उम्र में असेंबली इलेक्शन जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद से वह एक के बाद एक 11 इलेक्शन में जीत हासिल कर चुके हैं।