एयर इंडिया में नौकरी के खुले अवसर, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया में नौकरी के अवसर खुले हैं। दरअसल एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल और कस्टमर एजेंट के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए सीधे इंटरव्यू के जरिए भर्ती की जानी है। बता दें कि ये वैकेंसी खास मुंबई एयरपोर्ट के लिए निकाली गई है। जहां ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल के लिए 9 पद खाली हैं वहीं कस्टमर एजेंट के कुल 100 पदों पर भर्ती होगी।

इन दोनों ही पदों के लिए 13 और 14 मई को इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। सैलेरी की बात की जाए तो ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल की सैलरी 45,000 और कस्टमर एजेंट की सैलरी 20,190 होगी। गौरतलब है कि ये नौकरियां कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होंगी न कि परमानेंट। हालांकि अच्छा काम करने पर कॉन्ट्रैक्ट की समय सीमा बढ़ा दी जा सकती है।

Redmi Go स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, अब कीमत बची है मात्र इतनी

उम्र सीमा:

ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल के पद पर आवेदन के लिए आवेदक की उम्र 55 साल के कम होनी चाहिए जबकि कस्टमर एजेंट में अलग-अलग वर्गों के लिए अलग उम्र सीमा निर्धारितकी गई है। सामान्य वर्ग के लिए 28 साल, ओबीसी के लिए 32 साल और एससी-एसटी के लिए इसे 33 साल निर्धारित किया गया है।

13 मई को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। वहीं 14 मई को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कस्टमर एजेंट के लिए इंटरव्यू होंगे। ये इंटरव्यू मुंबई एयरपोर्ट गेट नंबर 5 के जीएसडी कॉम्पलेक्स के सेकेंड फ्लोर के सिस्टम एंड ट्रेनिंग डिवीजन में आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles