हॉट सीट पर खुला नामांकन का खाता, एक पर्चा दाखिल

वाराणसी: देश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होम कान्सटूएंसी में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी। नामांकन दाखिला की प्रक्रिया शुरू होते ही पर्चा लेने वालों की भीड़ लग गयी। पहले ही दिन नामांकन का खाता खुल गया। पर्चा दाखिला का समय खत्म होने से दो मिनट पहले नामांकन कक्ष में पहुंच कर राजेन्द्र गांधी ने साधारण आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने पूर्वाह्न 11 बजे चुनावी अधिसूचना जारी की। अधिसूचना जारी होते ही कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब के मीटिंग हाल में नामांकन दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। पर्चा दाखिला के लिए नामांकन कक्ष में पर्चा दाखिला के लिए चालान लेने वालों का तांता लग गया। 35 लोगों ने चालान का फार्म लिया। इसमें से 15 लोग चालान जमा कर वापस लौटे और नामांकन फार्म लिया।

दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिला की समय सीमा भारत निर्वाचन आयोग से निर्धारित की गयी है। इससे ठीक दो मिनट पहले साधारण आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चौकाघाट निवासी राजेन्द्र गांधी नामांकन कक्ष में पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावकों संग नामांकन कक्ष में अपना पर्चा सहायक निर्वाचन अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट कमलेश चंद्र को सौंपा। पहले दिन नामांकन दाखिला का समय समाप्त होने पर एक नामांकन पत्र दाखिल होने की सूचना नामांकन कक्ष के बाहर चस्पा की गयी। नामांकन दाखिला की प्रक्रिया शुरू होने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भी दोपहर दो बजे तक नामांकन कक्ष में उपस्थित रहे। उनके साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन राजेश कुमार श्रीवास्तव व सहायक निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहे।सात राज्यों से आये पर्चा लेने : नामांकन दाखिला की प्रक्रिया शुरू होते ही नामांकन पत्र लेने के लिए कई राज्यों के लोग यहां पहुंचे। सोमवार को सात प्रदेशों से आये लोगों ने चालान जमा करने के लिए फार्म लिया।

हाथ में सफेद मोती धारण करने वाले लोग इन 3 बातों को अवश्य जान लें, जानना आपके लिए बहुत जरूरी..!

इसमें से कई ने चालान जमा करने के बाद नामांकन पत्र भी ले लिया। नामांकन दाखिला के पहले दिन सोमवार को महाराष्ट्र के मनोहर आनन्द राव पाटिल, मध्य प्रदेश के रामकुमार जायसवाल, सिगरा के सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, मऊ के ईर दयाल, रोहनियां के प्रेमनाथ शर्मा, मध्य प्रदेश के भरत सेन, शिवपुर के कुलदीप त्रिपाठी, लंका के अरुण, गोण्डा के आशुतोष कुमार पाण्डेय, केरल के आसीन यू एस, चौकाघाट के नरेन्द्र नाथ दुबे, बच्छांव के सुरेन्द्र प्रसाद राजभर, गोण्डा के रितेश कुमार व राजेश भारती सूर्य ने चालान जमा करने के बाद नामांकन पत्र लिया। राजेन्द्र गांधी ने नामांकन पत्र लेने के बाद अपना पर्चा दाखिल कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीटिंग सीट पर पर्चा भरने वाले राजेन्द्र गांधी जमीन- जायदाद से करोड़पति हैं।

पूर्वांचल का किला बचाए रखना मोदी व योगी के लिए बड़ी चुनौती

राजेन्द्र के पास बाजार मूल्य के अनुसार एक करोड़ रुपये की जमीन है। उनके पास एक लाख रुपये नकद व बैंक में 84 हजार रुपये जमा हैं। उनके पास एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल व एक्टिवा स्कूटी है। एमए पास राजेन्द्र के ऊपर 8,90,000 रुपये का कर्ज है। उनके खिलाफ चक्का जाम (आंदोलन) करने पर कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज है।

हाई प्रोफाइल सीट पर नामांकन दाखिला के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। नामांकन कक्ष की ओर जाने वाले रास्तों पर 100 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका गया। कलेक्ट्रेट के मेन गेट से सिर्फ प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को ही प्रवेश दिया गया। मोदी को हरा करूंगा काशी का विकास : नामांकन दाखिला के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजेन्द्र गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराने व काशी के सर्वागीण विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि काशी में मूलभूत सुविधाओं के लिए काफी काम करने की जरूरत है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles