Tuesday, May 13, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने शुरू किया ऑपरेशन केलर…पाकिस्तान के बाद घाटी के आतंकियों पर ऐसे टूट रहा कहर

जम्मू-कश्मीर की घाटी में भारतीय सेना ने एक और जबरदस्त ऑपरेशन का ऐलान कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के दहशतगर्दों के दांत खट्टे करने के बाद अब ‘ऑपरेशन केलर’ के तहत घाटी में छिपे आतंकियों का सफाया शुरू हो गया है। शोपियां के केलर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन बड़े आतंकी मारे गए हैं। सेना की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पूरी घाटी में खलबली मचा दी है। पहलगाम हमले के बाद सेना का गुस्सा अब आतंकियों पर उतर रहा है और हर मोर्चे पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

सेना का जबरदस्त अभियान

शोपियां के दुर्गम केलर इलाके में मंगलवार सुबह सेना को खुफिया सूचना मिली कि कुछ आतंकी वहां छिपे हुए हैं। सेना ने तुरंत विशेष कमांडो टीम को एक्शन में उतार दिया। आतंकियों ने पहाड़ियों और घने जंगल का फायदा उठाकर भारी गोलीबारी शुरू कर दी, लेकिन सेना के जवानों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के तीन बड़े आतंकी ढेर हो गए, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे। सेना ने इस पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया है और आतंकियों के शेष गिरोह को खत्म करने की तैयारी कर रही है।

 

पहलगाम हमले का बदला

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए सुनियोजित आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया था। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सटीक स्ट्राइक की थी, जिससे पाकिस्तानी सेना बौखला गई थी। पाकिस्तान ने सीमा पार से ड्रोन हमले करके जवाब देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उन्हें नाकाम कर दिया। अब ऑपरेशन केलर के जरिए घाटी में छिपे आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है। सेना ने साफ कर दिया है कि अब कोई भी आतंकी सुरक्षित नहीं रहेगा।

Pahalgam Attack Update

मोदी सरकार का सख्त रुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी थी कि अगर आतंकवाद का सिलसिला नहीं रुका तो भारत जवाबी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगा। ऑपरेशन सिंदूर और अब ऑपरेशन केलर इसी चेतावनी का नतीजा हैं।

सरकार ने सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे रखी है कि वे आतंकियों के खिलाफ किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। सेना के शीर्ष अधिकारियों ने भी कहा है कि अब कोई भी आतंकी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

घाटी में सुरक्षा कवच चाक-चौबंद

ऑपरेशन केलर की सफलता के बाद सेना ने पूरी घाटी में सुरक्षा के घेरे को और मजबूत कर दिया है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और आतंकियों के हर संभव रास्ते को बंद किया जा रहा है। स्थानीय लोगों से भी सहयोग मिल रहा है, जो आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का साथ दे रहे हैं। सेना ने साफ किया है कि ऑपरेशन केलर अभी जारी रहेगा और जब तक आखिरी आतंकी खत्म नहीं हो जाता, तब तक सेना का अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles