Saturday, May 17, 2025

डमी जेट का पीछा करता रहा पाकिस्तान, IAF ने असली जेट भेज मचा दिया कोहराम ! क्या थी खास रणनीति?

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया। जिसके जरिए पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए। (India’s Operation Sindoor)इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की। जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को टारगेट बनाया और इन एयरबेस को ब्रह्मेस मिसाइलों से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पूरे जवाबी एक्शन में IAF की एक खास रणनीति बेहद कारगर रही। आखिर क्या थी IAF की खास रणनीति? समझिए…

ऑपरेशन सिंदूर ने तोड़ी पाक की कमर

भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान के 11 एयरबेस क्षतिग्रस्त हो गए। रेंजर सहित कई सैनिक और कर्मचारियों की मौत हो गई। इसके अलावा एयरबेस की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा। तो भारत की इस जवाबी कार्रवाई में ब्रह्मेस मिसाइल ने पाकिस्तान में दुश्मन के विमान-ड्रोन का पता लगाने वाले सबसे खास सर्विलांस सिस्टम को भी पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। जिससे पाकिस्तान की वायुसेना को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि यह विमान पाकिस्तान के लिए बेहद अहम था।

डमी जेट का पीछा करते रहे पाक के जेट

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में तबाही मचाने में भारतीय वायुसेना की खास रणनीति बेहद कारगर रही। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरु होने के बाद सबसे पहले पाकिस्तान में डमी जेट भेजे। यह डमी ड्रोन बिल्कुल फाइटर जेट सुखोई और मिग की तरह दिखते हैं। इन डमी जेट को देखते ही पाकिस्तान ने रडार सिस्टम ऑन कर दिया। पाकिस्तान के जेट डमी जेट का पीछा करने लगे। इससे भारत को पाकिस्तान के रडार और कमांड सिस्टम का पता लगा। इसके बाद भारत ने सुसाइड ड्रोन भेजा, जो रडार की तरंगों का पीछा कर उसे नष्ट करता है।

भारत ने ब्रह्मोस से तबाह किए 11 एयरबेस

भारतीय वायुसेना ने डमी और सुसाइड ड्रोन भेजने के बाद पाकिस्तान के पूरे रडार और कमांड सिस्टम का पता लगा लिया। भारत के डमी जेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लडाकू विमान गलत दिशा में पहुंच गए। इस बीच भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला किया और पाकिस्तान के 11 एयरबेस को क्षतिग्रस्त कर दिया। भारतीय वायुसेना के इस जवाबी हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। पाकिस्तान में दुश्मन के विमान और ड्रोन की निगरानी करने वाला सर्विलांस सिस्टम भी तबाह कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles