भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है, जिसके बाद से लगातार भारत पाक के बीच आंकड़ों के जरिए हमले की कैजुअल्टी को लेकर आरोप प्रत्यारोप जारी हैं। हमला इतना भीषण है कि पाकिस्तान अभी तक खुद को संभाल नहीं पा रहा है। लेकिन इस बीच भारत के पूर्व आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के एक ट्वीट ने अब और ज्यादा खलबली मचा दी है। X पर ट्वीट करके उन्होंने लिखा कि “अभी पिक्चर बाकी है…” यह संक्षिप्त लेकिन रहस्यमय संदेश क्या भारत की और बड़ी सैन्य कार्रवाई का इशारा है?
नरवणे का ट्वीट दे रहा और बड़े ऑपरेशन का संकेत?
पूर्व आर्मी चीफ का यह ट्वीट ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद आया है, जिसमें भारतीय वायुसेना, नौसेना और थल सेना ने संयुक्त रूप से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी कैंपों पर हमला कर 80 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। नरवणे के इस बयान को सेना के “वॉर्निंग शॉट” के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे लगता है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” पॉलिसी पर चलने वाला है।
क्या पाकिस्तान को और झटके दिए जाएंगे?
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के कई और ठिकानों की पहचान की है, जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन पर भी सर्जिकल स्ट्राइक की योजना हो सकती है। नरवणे का संदेश इसी की ओर इशारा करता है।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बिगड़े बोल: “हमला कम था!”
जहां पूरा देश सेना की कार्रवाई का समर्थन कर रहा है, वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने विवाद खड़ा करते हुए कहा कि “यह हमला बेहद कम था! क्या सभी आतंकी मारे गए? क्या पहलगाम जैसा हमला फिर नहीं होगा?” उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आई है, जबकि गृहमंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि “मोदी सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
ऑपरेशन सिंदूर –जानिए क्या था पूरा एक्शन?
समय: मंगलवार-बुधवार की आधी रात (सटीक टाइमिंग से पाकिस्तान को झटका)।
लक्ष्य: PoK के मुजफ्फराबाद, कोटली और भिम्बर जिलों में आतंकी कैंप।
नुकसान: 80+ आतंकी ढेर, हथियारों और ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह।
रणनीति: “डीप स्ट्राइक” – भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा में 10-15 किमी अंदर तक मारक क्षमता दिखाई।
भारत के अगले कदम पर सबकी नजर
नरवणे के ट्वीट के बाद सवाल यह है कि क्या भारत अब पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में बड़ा ऑपरेशन करेगा? क्या जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को टारगेट किया जाएगा? सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भारत अब “प्री-एम्प्टिव स्ट्राइक” (पहले ही हमला) की रणनीति पर काम कर रहा है, जिसमें आतंकी हमले की आशंका होते ही कार्रवाई की जाएगी।