ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 50 घंटों में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। शोपियां के केलर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनल कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराने के बाद पुलवामा के त्राल में एक और मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हुए। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का स्पष्ट संदेश है कि आतंकवादियों के लिए अब घाटी में कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है।
ऑपरेशन केलर: शोपियां में लश्कर कमांडर का सफाया
13 मई को शोपियां के शुकरू केलर इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली। जब सेना ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनल चीफ शाहिद कुट्टे समेत तीन आतंकी मारे गए।
कुट्टे 2023 से सक्रिय था और 18 मई 2024 को हीरपोरा में बीजेपी सरपंच की हत्या का मुख्य आरोपी था। दूसरे आतंकी अदनान शफी डार ने अक्टूबर 2024 में आतंकी रास्ता अपनाया था। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन केलर’ नाम दिया गया, जिसमें सेना ने बिना किसी नुकसान के बड़ी सफलता हासिल की।
पुलवामा के त्राल में 3 और आतंकी ढेर
मात्र 48 घंटे बाद 15 मई को पुलवामा के नादिर-त्राल इलाके में अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर फिर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने आतंकियों को घेरते हुए भीषण मुठभेड़ में तीन और आतंकियों को मार गिराया।
इनमें से एक आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बताया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। पुलवामा का यह इलाका आतंकियों के लिए लंबे समय से ‘सुरक्षित ठिकाना’ माना जाता था, लेकिन अब सुरक्षाबलों ने यहां भी उनकी पनाहगाह को ध्वस्त कर दिया है।
भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति ज़ारी
पहलगाम हमले के बाद भारत ने दो स्तरों पर कार्रवाई की। पहले 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, फिर घाटी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए। इस रणनीति का नतीजा है कि अब तक 9 आतंकी ठिकानों के साथ-साथ 6 आतंकी नष्ट हो चुके हैं। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, यह अभियान जारी रहेगा क्योंकि खुफिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिशें अभी भी जारी हैं। सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हर आतंकी हलचल पर त्वरित कार्रवाई करेगी और पहलगाम जैसी घटनाओं को दोहरने नहीं देगी।