MI को टक्कर देगा इतनी कम कीमत में लांच हुआ ओप्पो का A1K स्मार्टफोन

ओप्पो A1K

ओप्पो ने A सिरीज का अपना नया स्मार्टफोन A1K भारत में भी लांच कर दिया है. भारत में इस फोन को रूस के मुकाबले कम कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन एक हफ्ते पहले रूस में लांच किया गया था.

ये हैं ओप्पो A1K की स्पेसिफिकेशन

9000 से कम कीमत वाले इस फोन में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2जीबी रैम दिया गया है. फोन में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.1 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है. इसमें मीडियाटेक का 6762 प्रोसेसर है. ओप्पो A1K का डायमेंशन 154.5*73.8*84 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम है.

यह भी पढ़ें: जकरबर्ग ने अपनी पत्नी के लिए बनाया स्लीप बॉक्स, चैन की नींद के लिए देखिए ये कैसे करेगा काम

इस फोन में 4000 MAH बैटरी दी गयी है और इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 10W का चार्जर भी मिलेगा. इसमें लेटेस्ट 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है.

इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश भी है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है लेकिन फेस अनलॉक फीचर इसमें उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: मारूती आल्टो 800 का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च, 3 लाख रुपए से कम होगी कीमत

कनेक्टिविटी की बात करें तो ओप्पो A1K में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, डुअल नैनो सिम स्लॉट और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.

इससे पहले ओप्पो भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन ओप्पो F11 और F11 प्रो लॉन्च कर चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में MI के रेडमी 7 को टक्कर देने के लिए ही इसे उतारा है. भारत में इसकी कीमत 8490 रुपये है.

यह भी पढ़ें: वीवो जल्द ही 6,490 रुपए में एक दमदार स्मार्टफोन लाँच कर सकता है

इस समार्टफोन को रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. यह फोन अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, टाटा क्लिक, पेटीएम मॉल और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है.

Previous articleबहराइच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल के नारे से भरी हुंकार
Next articleब्रैकेट में खेद जताने वाले राहुल गांधी ने आखिरकार मांगी माफी