5,000mAh बैटरी वाला Oppo A56 5G लॉन्च, जानें दाम और विशेषता !

Oppo A56 5G स्मार्ट फ़ोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि Oppo A55 5G स्मार्टफोन का ही सक्सेसर है। हालांकि, पिछला वर्ज़न ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था, जबकि नया फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। फोन में मेटल बिल्ट के साथ ग्रेडिएंट बैक डिज़ाइन दिया गया है। बाकि विशेषताएं  की बात करें, तो यह काफी-हद तक Oppo A 55 5G  स्मार्टफोन की तरह ही है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से युक्त है। OPPO A 56 5G  फोन में तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए मौजूद  हैं।

ओप्पो ए 56 5 जी  की कीमत 

ओप्पो ए 56 5जी  स्मार्टफोन का मूल्य चीन में CNY 1,599 (करीब 18,799 रुपये) है, यह मूल्य फोन के 6 GB RAM+ 128GB  स्टोरेज की है। जैसे कि हमने बताया इस फोन में आपको तीन रंग  विकल्प खरीद के लिए मौजूद होंगे, वो हैं ब्लैक, पर्पल और ब्लू। फिलहाल, फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्ध संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
 ओप्पो ए 56 5जी  विशेषताएं 
OPPO A 56 5G  स्मार्टफोन  एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11 पर कार्य करता है। इसमें 6.5 इंच LED + (720×1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, मोबाईल में सेल्फी के लिए नॉच उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से युक्त है, जिसके साथ 6 GB RAM  और 128 GB  स्टोरेज उपलब्ध है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी  कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए OPPO A 56 5G  फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध  है, जिसका प्राथमिक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ कंपनी ने 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया है।
OPPO A 56 की बैटरी 5,000 mah की है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, NFC , WiFi  5 (802.11ac), ब्लूटूथ वी5.1 और USB  type -C  पोर्ट शामिल है। फोन 8.4mm मोटा है और इसका वजन  189.5 ग्राम है। फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles