नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में आजकल अपने एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo F11 Pro को लेकर काफी सुर्खियों में है। इसके अलावा इस कंपनी ने अब चीन के बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo Reno और Oppo Reno 10X Zoom को लॉन्च कर दिया है। फ़ीचर्स को देखते हुए Oppo Reno 10X स्मार्टफोन को Oppo का अबतक का सबसे दमदार स्मार्टफोन माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो आईये जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
Oppo Reno 10X Zoom के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और साथ में 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल सेंसर है। साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में साइड स्विंग कैमरा दिया गया है जो ओपन होने में 0.8 सेकेंड का वक़्त लेता है।
इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4060 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्टचार्जिंग तकनीक से लैस है। कनेक्टविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, माइक्रो यूएसबी टाइप सी पोर्ट और सेंसर्स संबधित सभी विकल्प दिए गए हैं तथा इस स्मार्टफोन में अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 41,200 रुपये) है।